नोएडा, सितम्बर 17 -- नोएडा। सेक्टर-58 थाने की पुलिस ने फरार चल रहे गैंगस्टर के आरोपी प्रवेश कुमार उर्फ प्रवेज कुमार को मंगलवार को दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ वर्ष 2009 में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज हुआ था। वह पिछले कुछ वर्षों से न्यायालय में पेश नहीं हो रहा था। आरोपी मूलरूप से जिला बुलंदशहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के नाहरपुर गांव का रहने वाला है। वर्तमान में गाजियाबाद की प्रताप विहार कॉलोनी में रहता है। एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...