पाकुड़, मई 3 -- थाना कांड संख्या 53/24 में फरार चल रहा अप्राथमिक आरोपी सनाउल अंसारी ने थाने में आत्मसमर्पण कर दिया है। आरोपी महेशपुर थाना क्षेत्र के बलियाडंगाल गांव का रहने वाला है। ज्ञात हो कि बीते कुछ माह पूर्व पाकुड़िया थाना क्षेत्र के फुलझिंझरी गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के पीछे स्थित धान के खेत से एक युवती का शव पुलिस द्वारा बरामद किया गया था। मृतका की पहचान फुलझिंझरी निवासी 17 वर्षीय रबीना खातुन के रूप में हुई थी। परिजनों की शिकायत एवं थाने में दिए गए आवेदन के आलोक में पाकुड़िया थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इस बावत थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि सरेंडर के बाद आरोपी की मेडिकल जांच कराई गई, जिसके उपरांत उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...