चतरा, जुलाई 17 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। गुरुवार को एनडीपीएस एक्ट के फरार चल रहे अप्राथमिकी अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। गिरफ्तार अभियुक्त राजपुर थाना क्षेत्र के हरहद गांव के प्रयाग यादव के 36 वर्षीय पुत्र जोधन यादव है। पत्थलगड्डा कांड संख्या 17/24 के तहत धारा 17 बी, 18 बी, 21बी के तहत दर्ज मामले में इसकी गिरफ्तारी की गयी है। जोधन की गिरफ्तारी उसके घर से की गयी है। गिरफ्तारी के लिए के लिए गठित छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक सह थाना प्रभारी राकेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अरविंद कुमार रविदास तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...