रुडकी, मई 17 -- पोक्सो अधिनियम के फरार चल आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार रात गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया। किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने और दुराचार करने के आरोप में फरार चल रहे आरोपी नदीम निवासी बढेड़ी थाना भगवानपुर को पुलिस ने शुक्रवार देर रात उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। उसकी लिखापढ़ी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है। थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि पोक्सो और अन्य अधिनियमों के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...