नोएडा, जून 21 -- नोएडा, संवाददाता। फेज-3 थाने की पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी गैंगस्टर को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी गिरोह बनाकर चार पहिया वाहनों की चोरी करके अवैध संपत्ति एकत्र करता है। एसीपी वर्णिका सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष थाने में गैंगस्टर ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इसमें मध्य प्रदेश के जिला मुरैना के गांव पीपरखेड़ा निवासी दिनेश उर्फ मुलायम उर्फ राजा फरार चल रहा था। टीम लगातार पकड़ने का प्रयास कर रही थी। आरोपी की गिरफ्तारी करने वाली टीम को 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा अधिकारियों ने की थी। शनिवार को टीम ने सहारा कट के पास से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी अपने गैंग के अन्य साथियों के साथ मिलकर एक संगठित अंतरराज्जीय गिरोह बनाकर चार पहिया वाहन चोरी करके अवैध संपत्ति एकत्र करता है। गिर...