मैनपुरी, मई 24 -- थाना क्षेत्र के ग्राम मौजेपुर के निकट से पुलिस ने 10 हजार रुपये के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर इसकी गिरफ्तारी की गई। थाने लाकर पूछताछ की गई और उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी के कब्जे से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किए गए। आरोपी के विरुद्ध जनपद के कई थानों में आपराधिक मुकदमे दर्ज पाए गए हैं। बिछवां थाने में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वह फरार चल रहा था। बिछवां थाना प्रभारी आशीष दुबे को मुखबिर से सूचना मिली कि 10 हजार रुपये का इनामी बदमाश रामपाल पुत्र ध्यान सिंह निवासी मौजेपुर थाना भोगांव ग्राम नगला पाल जाने वाले कच्चे मार्ग पर स्थित एक ट्यूबवैल के पास खड़ा हुआ है। सूचना पाकर पुलिस ने घेराबंदी की तो वह भागने लगा। पुलिस ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से एक तमंचा व कारतूस बरामद किया ग...