चंदौली, नवम्बर 11 -- धीना। कंदवा पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसकी काफी दिनों से तलाश कर रही थी। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रिंयका सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी हुआ था। इसके बाद टीम गठित कर उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़ा गया आरोपी सत्य प्रकाश ग्राम कपसिया थाना कन्दवा का निवासी है। गिरफ्तारी के आधार पर उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष प्रिंयका सिंह, उपनिरीक्षक गंगाधर मौर्या और धर्मराज शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...