रुद्रपुर, दिसम्बर 21 -- गदरपुर, संवाददाता। संगीन आपराधिक मामलों में फरार चल रहे दस हजार रुपये के इनामी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के ग्राम कलकत्ता निवासी बलजीत सिंह पुत्र सोला सिंह ने 15 मई को थाने में दी तहरीर में बताया था कि उनके भाई बलविंदर सिंह पर जान से मारने की नीयत से करनैल सिंह उर्फ पिंटू रोड़ी एवं गुरबाज सिंह उर्फ भानु पुत्रगण प्रीतम सिंह ने तमंचे से फायरिंग की थी। किसी तरह जान बचाकर बलविंदर मौके से भाग निकला। आरोप है कि उक्त लोगों ने जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने इस मामले में करनैल सिंह उर्फ पिंटू रोड़ी एवं गुरबाज सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। तभी से करनैल सिंह फरार ...