रुद्रपुर, सितम्बर 18 -- रुद्रपुर। गैर जमानती वारंट पर लंबे समय से फरार चल रहे कारोबारी को कोतवाली पुलिस ने गोवा से गिरफ्तार किया है। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि मामला एनआई एक्ट से जुड़ा है। इसमें आरोपी 52 वर्षीय एकनाथ तारी पुत्र अशोक तारी सोल प्रोप्राइट, धनलक्ष्मी इंटरप्राइजेज निवासी वासुदेव रेजिडेंसी पोण्डा गोवा नामजद था। न्यायालय से जारी वारंट के बाद से आरोपी लगातार फरार चल रहा था। बुधवार को गोवा के शान्तिनगर क्षेत्र से एकनाथ तारी को गिरफ्तार कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...