लखनऊ, नवम्बर 13 -- लखनऊ। सैरपुर पुलिस ने (गैर-जमानती वारंट) पर फरार चल रहे आरोपी दीपक सिंह को गिरफ्तार किया है। चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्ति मिलने पर पूछताछ की गई, जिसमें उसका वारंट खुला। दीपक सिंह पर मुकदमा संख्या 1282/2025 दर्ज था और वह लंबे समय से न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहा था। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया। गैंगस्टर अधिनियम में वांछित अपराधी गिरफ्तार लखनऊ। मड़ियांव पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्त अली हुसैन उर्फ सूफियान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर उसे पकड़ा। आरोपी अली हुसैन पर वाहन चोरी समेत कई मामलों में कार्रवाई चल रही थी। अथॉरिटी के निर्देशों का पालन करते हुए पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया। आरोपी पर कई थानों में अपराध दर्ज हैं और वह काफी...