संतकबीरनगर, नवम्बर 28 -- संतकबीरनगर। दुधारा पुलिस ने गुरुवार को पिपरा बोरिंग से बघौली मार्ग पर 100 मीटर आगे से गैंगस्टर एक्ट में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया। एसओ अरविदं शर्मा ने बताया कि राधारमन पुरी निवासीवार्ड नंबर 11 बनियवा कस्बा सिसवा थाना कोठीभार जनपद महाराजगंज के खिलाफ कोतवाली खलीलाबाद में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ था। चोर गैंग का सक्रिय सदस्य है। इसके खिलाफ कोतवाली में दो मुकदमें दर्ज है। आर्थिक भौतिक लाभ के लिए आरोपी साथियों के साथ मिलकर अपराध कारित करता है। सूचना के आधार पर वह सहयोगी एसआई अनिल मिश्रा, हेड कांस्टबल दिनेश यादव, कांस्टेबल राधेश्याम गिरि, कांस्टेबल रंजन कुमार, कांस्टेबल चालक दीप नारायण शर्मा के सहयोग से गैंगस्टर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने गैंगस्टर को न्यायिक अभिरक्षा में लेते हुए जेल भेज...