चतरा, जुलाई 11 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र से फरार एक 17 वर्षीय किशोरी को टंडवा पुलिस ने बस स्टैंड से बरामद कर लिया है। यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। जबकि इस मामले में कोयद निवासी आरोपी राजेश भुइयां 25 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। यह केस थाना कांड संख्या 130/25 में दर्ज है। बताया गया कि 8 जुलाई को पीड़िता के पिता के ब्यान के आधार पर कांड के एसआई नवमी प्रसाद सिंह ने दोनों को टंडवा बस स्टैंड से दबोच लिया। इस मामले में पीड़िता ने धारा 183 के तहत् न्यायालय में अपना ब्यान दर्ज की। केस के अनुसंधानकर्ता एस आइ श्री सिंह ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...