अमरोहा, दिसम्बर 20 -- अमरोहा। चोरी के मामले में वांछित चल रहे फरार आरोपी पर एसपी अमित कुमार आनंद ने 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया है। रजबपुर थाने में एक जुलाई 2025 को दर्ज चोरी के मामले में पाकबड़ा थाना क्षेत्र के गांव माली वाली बगिया निवासी शाहरुख उर्फ सारिक पर शुक्रवार को एसपी ने ईनाम की घोषणा की। एसपी ने बताया कि फरार आरोपी को गिरफ्तार करने या कराने में सहयोग करने वाले व्यक्ति को यह धनराशि ईनाम में दी जाएगी। आरोपी के संबंध में सही सूचना देने वाले को भी 25 हजार रुपये की धनराशि से पुरस्कृत किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...