पलामू, मई 26 -- विश्रामपुर। पलामू जिले के उंटारी थाने की पुलिस ने ढोल बजाकर पांच वर्षों से फरार चल रहे आरोपी के घर की दीवार पर ग्रामीणों व घर वालों की उपस्थिति में इश्तेहार चिपकाया। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दुबे ने बताया कि थाने के दवाड़पर निवासी लालजी रजवार, हैदरनगर थानां कांड संख्या 15/2019 में फरार चल रहा है। रविवार को ढोल बजाकर ग्रामीणों की उपस्थिति में आरोपी के घर की दीवार पर इश्तेहार चिपकाया गया। साथ ही उसके परिजनों को आरोपी को कोर्ट में हाजिर करवाने के लिए कहा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...