गढ़वा, दिसम्बर 25 -- डंडई। 17 सीएल एक्ट के फरार अभियुक्त थाना क्षेत्र के लवाही गांव निवासी राजू भुइयां के घर पर बुधवार को लातेहार पुलिस पदाधिकारी के द्वारा इश्तेहार चिपकाए गया। फरार अभियुक्त राजू के ऊपर लातेहार जिला के महुआडांड़ थाना में दो दर्जन से भी अधिक मुकदमा दर्ज है। राजू के घर इश्तिहार चिपकाने आए महुआडांड़ थाना के एएसआई उमेश महतो ने बताया कि राजू के ऊपर लातेहार जिला के दो थाना महुआडांड़ और बारेसांड़ में तीन दर्जन से भी अधिक केस दर्ज है। वह सभी मुकदमों का फरार अभियुक्त। उन्होंने कहा कि वह बहुत दिनों से फरार चल रहा है। पुलिस ने लवाही गांव में आकर उसके घर के दीवार पर इश्तेहार चिपकाया। उन्होंने कहा कि राजू थाना या न्यायालय में सरेंडर नहीं करता है तो उसके खिलाफ कुर्की जब्ती की भी कार्रवाई की जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...