देवघर, सितम्बर 13 -- देवघर। मोहनपुर थाना के कबिलासपुर स्कूल के पास 7-8 दिनों पूर्व अवैध हथियार, नकदी, मोटरसाइकिल और स्कॉर्पियो गाड़ी की बरामदगी के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। प्राथमिकी दर्ज होने के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपियों को पकड़ पाने में नाकाम रही है। हालांकि पुलिस सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए व्यापक स्तर पर कार्रवाई का दावा जरूर कर रही है। पुलिस जिले के अन्य थानों की भी सहयोग ले रही है। बताते चलें कि कबिलासपुर में असामाजिक तत्व बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बनाते पकड़े गए थे। छापेमारी में एक स्कॉर्पियो, तीन मोटरसाइकिल, अवैध हथियार और एक लाख रुपए नकद बरामद की गई थी। बरामद सामान के साथ घटनास्थल से कुछ अहम दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए गए थे। घटना के बाबत आठ नामजद आरोपियों के अलावा कुछ अज...