रुद्रपुर, अक्टूबर 7 -- रुद्रपुर। छात्रसंघ चुनाव नामांकन के दौरान हुई फायरिंग मामले में पुलिस को अदालत से 82 कार्रवाई करने की अनुमति भी मिल गई है। जल्द ही आरोपियों के घरों पर नोटिस चस्पा किया जाएगा। 24 सितंबर को रुद्रपुर डिग्री कॉलेज के सामने छात्रसंघ चुनाव नामांकन के दौरान हुई दो राउंड फायरिंग मामले में एसएसआई नवीन बुधानी की तहरीर पर पुलिस ने 15 अभियुक्तों को नामजद किया था। गगन रतनपुरिया सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया था। सोमवार को फरार के विरुद्ध गैर जमानती वारंट के लिए कोर्ट में आवेदन किया था। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि अदालत से 82 कार्रवाई करने की अनुमति भी मिल चुकी है। जल्द ही आरोपियों के घर पर नोटिस चस्पा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...