गोपालगंज, नवम्बर 20 -- फुलवरिया। एक संवाददाता श्रीपुर थाना क्षेत्र के सोनगढ़वा गांव में वर्षों से फरार चल रहे दो आरोपियों के घर पर गुरुवार को पुलिस ने कोर्ट से जारी इश्तेहार चस्पा किया। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि फरार आरोपियों में सचिंद्र सिंह और विष्णु दयाल सिंह शामिल हैं, जो करीब पांच वर्षों से फरार चल रहे हैं। इस संबंध में न्यायालय द्वारा जारी इश्तिहार मिलने के बाद पुलिस कार्रवाई की गई। सहायकअवर निरीक्षक सुधांशु शेखर ओझा के नेतृत्व में पुलिस दल ढोल-नगाड़े और गाजे-बाजे के साथ सोनगढ़वा गांव पहुंचा, जहां दोनों आरोपियों के घरों पर इश्तेहार चस्पाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...