अयोध्या, जून 19 -- अयोध्या संवाददाता। लखनऊ के युवक की हत्या मे फरार दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगी हुई है। वारदात में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। बुधवार को प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस ने घटना का खुलासा किया था। लेनदेन के विवाद में उसकी हत्या की गई थी। पुलिस को उसका शव मिला था। जिसकी पहचान तत्समय नहीं हो पाई थी। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि शव मिलने के बाद सर्विलांस सेल और रौनाहीं पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया गया था। लखनऊ के मड़ियाव थाना क्षेत्र स्थित पलटन छावनी कटरा निकट ताड़ीखाना निवासी आमिर ने यहां पहुंच मृतक की शिनाख्त अपने भाई साहिल पुत्र साबिर के रूप में की थी और हत्या कर शव को ठिकाने लगाने की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों से अहम सुराग ह...