बागपत, अक्टूबर 8 -- क्षेत्र के एक गांव में एक माह पूर्व घर में अकेली किशोरी के साथ पड़ोस के युवक ने छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया था। किशोरी ने किसी तरह युवक से बचकर परिजनों को इसकी जानकारी दी। आरोपित के परिजनों ने शिकायत करने पर किशोरी केपरिजनों के साथ घर में घुसकर मारपीट की थी। पुलिस ने नामजद चार आरोपितों को जेल भेज दिया था। मंगलवार को बजरंग दल के कार्यकर्ता थाने पर पहुंचे और फरार चल रहे आरोपियों को पकड़ने की मांग की। इस दौरान विनोद, गोविंद पहलवान, गजेंद्र, टीनू, विशाल, गुड्डू, मनीष सुरेश कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...