मुजफ्फरपुर, जनवरी 20 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सड़क दुर्घटना के एक मामले में फरार चल रहे आरोपित अरविंद ठाकुर के घर पर मंगलवार को इश्तेहार चिपकाया गया। उत्तर प्रदेश के झांसी जिला के कोतवाली थाने से आई पुलिस ने सदर थाने की पुलिस के सहयोग से भगवानपुर चट्टी स्थित आरोपित के घर यह कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने कहा कि आरोपित ने अगर सरेंडर नहीं किया तो फिर कुर्की की कार्रवाई होगी। वहीं, कोतवाली थाने से आए पुलिस पदाधिकारी महेश चंद्र ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। जानकारी के मुताबिक भगवानपुर चट्टी के रहने वाले आरोपित अरविंद के खिलाफ कोतवाली थाने में केस दर्ज है। उस मामले में वह लंबे समय से फरार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...