मधुबनी, मई 23 -- पंडौल। अपराध कर भाग जाने वाले एक आरोपित के घर को पुलिस ने कुर्की जब्ती किया है। मामला सकरी थाना क्षेत्र के नरपतिनगर का है। मामले को लेकर केस ने जांचकर्ता एसआई सुरेश चौधरी ने बताया कि आरोपी शुभम सिंह एक मामले का आरोपी है। जो गिरफ्तारी के भय से फरार था। उक्त मामले में न्ययालय के आदेश के बाद नरपतिनगर निवासी शुभम सिंह के घर को कुर्क कर लिया गया। जिसके तहत आरोपि के मकान की खिड़की व गेट आदि उखाड़ कर कई सामान जब्त कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...