बेगुसराय, अक्टूबर 13 -- गढ़पुरा। रविवार शाम में अलग-अलग मामले तथा गांव में चार लोगों के घरों में पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया है। दो घरों में कुर्की जब्ती की गई तथा दो वारंटी को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि मालीपुर की काजल देवी पति मुकेश कुमार, मालीपुर के राजेश कुमार पिता मणिकांत सिंह, कुम्हारसो के विकास कुमार पिता रामानन्द दास तथा कनौसी गांव के बम बम सिंह पिता नागो सिंह के घर इश्तेहार चिपकाया गया है। साथ ही, सुजानपुर गांव के श्रवण महतो पिता प्रकाश महतो तथा रामप्रीत महतो पिता परमेश्वर महतो के घर कुर्की-जब्ती की गई है। इसके अलावा रात में बरमोतरा गांव के राम लला उर्फ रामलाल महतो पिता सत्तन महतो एवं मैसना गांव के विनोद वर्मा पिता सत्यनारायण वर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...