रामगढ़, मई 10 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। पतरातू (भुरकुंडा) थाना क्षेत्र में बीएनएस की धारा के तहत दर्ज कांड के फरार अभियुक्त आरिज आलम के विरुद्ध न्यायालय की ओर से जारी इश्तेहार तामिल की प्रक्रिया शनिवार को पूरी की गई। भुरकुंडा पुलिस टीम ने नियमानुसार ढोल-नगाड़ा बजाकर इलाके को सूचित किया और आरोपी के घर के मुख्य दरवाजे पर न्यायालय की ओर से निर्गत इश्तेहार को चिपकाया गया। यह कार्रवाई हजारीबाग जिला के मांडू थाना क्षेत्र स्थित बलसगरा हुवाग बस्ती निवासी आरिज आलम के वर्तमान ठिकाना रामगढ़ जिला के तोपा कोलियरी में की गई। उल्लेखनीय है कि आरोपी की गिरफ्तारी में सहयोग नहीं करने पर आगे न्यायालय की ओर से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि फरार अभियुक्त यदि शीघ्र समर्पण नहीं करता है, तो संपत्ति जब्ती की प्रक्रिया भी शुरू की ज...