मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 6 -- लग्जरी कारों को फर्जीवाड़ा कर दोबारा बेचने के मामले में फरार चल रहे मेरठ के आरटीओ कार्यालय के बाबू की तलाश में पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश दी है। हालांकि इस मामले में आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढा है। आरोपी ने कई गाडियों को नो ड्यूज दिलाकर अपने गैंग के साथियों की मदद की है। मन्सूरपुर पुलिस ने एक करोड की पांच लग्जरी गाडियों समेत मेरठ के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर लग्जरी कारों को फर्जी तरीके आरटीओ कार्यालय से नो ड्यूज लेकर गाडियों का दोबारा रजिस्ट्रेशन कराकर बेच देते थे। पकडे गए मेरठ के तीन आरोपी शहजाद मलिक, प्रवीण व रविन्द्र यादव ने पुलिस को पूछताछ में बताया था कि आरोपियों के गैंग में मेरठ के ऑफिसर्स कालोनी निवासी आरटीओ कार्यालय का बाबू दीपक भी शामिल था। बाबू ही गाडि...