हाजीपुर, अगस्त 26 -- राघोपुर, संवाद सूत्र जुड़ावनपुर थाने के पुलिस में मंगलवार को राघोपुर पश्चिमी पंचायत से मारपीट मामले के एक फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर हाजीपुर जेल भेज दिया। जुड़ावनपुर प्रभारी थानाध्यक्ष एसआई महादेव पाल ने बताया कि राघोपुर पश्चिम पंचायत से जुड़ावनपुर थाना कांड संख्या 142/ 2025 के फरार प्राथमिक आरोपी राजू कुमार, पिता विकास राय को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा यह भी बताया गया कि आरोपी राजू कुमार ने जून माह 2025 को रास्ते के विवाद को लेकर अपने ही गांव के एक व्यक्ति को लोहे के रॉड से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था। जिसे गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत हाजीपुर भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...