बगहा, जनवरी 5 -- चौतरवा, एक संवाददाता। चौतरवा थाना की पुलिस ने वर्षों से फरार चल रहे एक अभियुक्त के घर ढोल ताशे व नगाड़े के साथ इश्तहार चस्पाने का कार्य किया।थानाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह ने बताया की थाना क्षेत्र निवासी अहमद हुसैन की पत्नी ने अपने पति के खिलाफ चौतरवा थाना में कांड संख्या 72/24 दर्ज कराया था।जिस मामले में में वर्षों से अभियुक्त अहमद हुसैन घर छोड़कर फरार है।उन्होंने बताया की अभियुक्त के खिलाफ लगातार छापेमारी की जा रही है ताकि उसे गिरफ्तार किया जा सके।उन्होंने बताया की लगातार फरार चल रहे अभियुक्त के घर एसआई विनय कृष्ण व जेएसआई जयशंकर कुमार के नेतृत्व में इश्तहार चस्पाने का कार्य किया गया। मौके पर पहुंचे एसआई विनय कृष्ण ने बताया की अभियुक काफी दबाव के बाद भी माननीय न्यायाल या पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण नहीं किया है जिसके बाद न्या...