साहिबगंज, अगस्त 16 -- राजमहल, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत मलाही टोला, मंगलहाट निवासी प्राथमिक अभियुक्त फरार होने पर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए।थाना प्रभारी गुलाम सरवर के नेतृत्व में आरोपी गुड्डू मंडल के घर ढोल बजाकर, ग्रामीणों की उपस्थिति में इश्तेहार चिपकाए। उक्त बातों की जानकारी थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने दिया। बताया कि एक मामले में प्राथमिक कि अभियुक्त है जिसकी तलाशी काफी दिनों से है फिलहाल वह फरार चल रहा है जिसे देखकर कार्रवाई की गई है। मौके पर एस आई बिट्टू कुमार साहा , राजीव ताती आदि पुलिस बल उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...