समस्तीपुर, दिसम्बर 28 -- मोहिउद्दीननगर। मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के मटिऔर गांव में हुए बहुचर्चित सरपंच हत्याकांड में पुलिस ने फरार अभियुक्तों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई तेज कर दी है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने तीन आरोपियों के घर इश्तेहार चिपकाया है। ज्ञात हो कि 23 जुलाई 2025 को विशनपुर बेड़ी पंचायत के सरपंच सुनील राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक के परिजन सुधीर राय के बयान पर पांच नामजद अभियुक्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। थानाध्यक्ष सचिन कुमार ने बताया कि पूर्व में ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। शेष तीन फरार अभियुक्त श्रवण राय, अमरनाथ राय एवं दिनेश राय के आवास पर इश्तेहार चस्पाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...