सीतामढ़ी, अक्टूबर 13 -- शिवहर। मासिक अपराध समीक्षा बैठक रविवार को कलेक्ट्रेट के मीटिंग हॉल में एसपी शैलेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें एसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों को फरार चल रहे अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने एवं लंबित वारंटों का निष्पादन शीघ्र करने का निर्देश दिया। उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पुलिस अधिकारियों को मुस्तैद रहने एवं शांतिपूर्ण तथा निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए हर स्तर पर तैयारी करने का निर्देश दिया। कहा कि चुनाव में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए जा रहे है। हरस्तर पर तैयारी चल रही है। एसपी ने पुलिस अधिकारियों को कहा कि चुनाव को लेकर संदिग्ध चरित्र के लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करें। वही जिले में गश्ती अभियान एवं सघन जांच अभियान चलाएं। एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को अपराधी चरित्र के लोगों ...