मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 4 -- पुलिस ने माननीय न्यायालय द्वारा फरार घोषित एक अपराधी को ग्राम सैद नंगला मार्ग से अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।उसके कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस ने पकड़े आरोपी को जेल भेज दिया है। चरथावल थानाक्षेत्र के ग्राम हैबतपुर निवासी नीरज को न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट संख्या 2 मुजफ्फरनगर द्वारा मुकदमा संख्या 31/2000 धारा 323/504 भादवि में फरार घोषित किया गया था। न्यायालय में उपस्थित न होने के कारण उसके खिलाफ स्थायी वारंट जारी किया गया था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नीरज अवैध असलाह के साथ कहीं जाने की फिराक में है।सूचना पर चरथावल थाना प्रभारी सत्यनारायण दहिया के नेतृत्व में दधेडू चौकी प्रभारी पुष्पेन्द्र सिंह के ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी नीरज का लंबा...