हरिद्वार, फरवरी 15 -- एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने शनिवार को अपराध समीक्षा गोष्ठी में अधीनस्थों को शारदीय कांवड़ मेला, नशा मुक्त अभियान, फरार अपराधियों की धरपकड़ को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। पिछले महीने अपराध के खुलासों में अहम भूमिका निभाने वाले जिले के 36 पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया। इस दौरान एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने कहा कि शारदीय कांवड़ यात्रा की तैयारियों को समय से पूरा किया जाए। मेले को सामान्य न लें, इसे भी चेलेंज के रुप में लें। ट्रैफिक प्लान को सख्ती से लागू किया जाए। ध्यान रखा जाए कि आवश्यक सेवाओं के आवागमन में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। फैक्ट्री, कारखानों में कच्चा माल लाने व तैयार माल ले जाने वाले वाहनों निर्धारित रूट पर ही चलें। नशा मुक्त अभियान में नारकोटिक्स सेल के साथ-साथ सभी थाना प्रभारी ध्यान दें। होटलों क...