सहरसा, जुलाई 27 -- सहरसा। सदर थाना क्षेत्र के दिघिया गांव में फरसा से प्रहार कर श्याम यादव को जख्मी कर दिया तथा लूटपाट का आरोप लगाते जख्मी के भाई अनिल यादव ने थाना को आवेदन दिया है। आवेदन में कहा कि रूदल यादव उर्फ संजीव यादव सहित अन्य ने फरसा और रड से माथे पर हमला कर दिया। वहीं तीस हजार रुपये, मोबाइल भी लूट लिया। उन्होंने कहा कि आरोपी वह उसके पुत्र कफ सिरफ सहित शराब बेचने का काम करता है और इस मामले आरोपी के यहां से पुलिस कफ सिरफ भी बरामद कर चुका है। उसी रंजिश के तहत घटना को अंजाम दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन देखने के बाद छानबीन कर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...