बरेली, अक्टूबर 5 -- फतेहगंज पूर्वी। गांव बरगंवा निवासी राजवीर ने थाने में तहरीर देकर गांव के ही रामौतार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। राजवीर का आरोप है कि पड़ोसी रामौतार अपने गन्ने की फसल में सिंचाई कर रहे थे। रामौतार के खेत से पानी राजवीर की सरसों की फसल में जा रहा था, जिससे उसकी फसल का नुकसान हो रहा था। राजवीर ने रामौतार से मना किया तो वह गाली गलौज करने लगा। फरसे से राजवीर पर हमला कर दिया, जिससे उसके हाथ में गंभीर चोट आई है। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि घायल का मेडिकल कराकर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...