बांदा, दिसम्बर 11 -- बांदा। संवाददाता अतर्रा कोतवाली क्षेत्र के आऊ गांव में बुधवार सुबह पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक पर फरसा व लोहे की राड से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। बिल्लू उर्फ राजबहादुर गांव के ही छोटेबाबू गौतम की चक्की पर आटा लेने गया था। तभी वहीं मौजूद शिवपूजन त्रिपाठी, उनके पुत्र पुष्पेंद्र त्रिपाठी, राजा ने पुरानी दुश्मनी को लेकर युवक को गाली-गलौज कर फरसा और लोहे की राड मारकर घायल कर दिया। घायल युवक को परिजनों ने प्राथमिक उपचार कराया। घायल के भाई रामनरेश यादव ने पुलिस को तहरीर देकर मुकमा दर्ज करने की मांग की हैl

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...