रुद्रपुर, अप्रैल 16 -- सितारगंज। एक फरवरी को घर बंद कर प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने गए व्यक्ति के घर में हुई चोरी का मंगलवार को मुकदमा दर्ज कराया गया है। पहाड़ी उकरौली निवासी विक्रांत मिश्रा ने बताया कि एक फरवरी को वह अपने परिवार के साथ स्नान करने के लिए महाकुंभ गए थे। वहां से अपने पुश्तैनी घर कटरा चले गए। लौटने पर उन्हें घर के ताले टूटे मिले। अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। बताया कि घर में रखे सोने-चांदी के जेवर सहित नकदी चोरी हो गई थी। जानकारी लेने पर पता चला कि गांव के एक व्यक्ति ने उनके घर की रेकी की थी। पुलिस ने एक नामजद सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...