धनबाद, जनवरी 29 -- धनबाद बीबीएमकेयू मेन कैंपस भेलाटांड़ में बिनोद बाबू की प्रतिमा अनावरण का कार्यक्रम फरवरी में हो सकता है। विवि प्रशासन की ओर से फरवरी में राज्यपाल व मुख्यमंत्री से समय लेने का प्रयास किया जा रहा है। चार फरवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन धनबाद आएंगे। इसी तिथि के आगे-पीछे राज्यपाल व मुख्यमंत्री से सहमति का प्रयास हो रहा है। अब विवि को राजभवन व मुख्यमंत्री से समय मिलने का इंतजार है। विवि ने पंडाल निर्माण संबंधी टेंडर को अंतिम रूप दे दिया है। अन्य तैयारी के लिए पहले ही कमेटी गठित कर आवश्यक निर्देश दिया जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...