गोरखपुर, जनवरी 16 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में फरवरी मार्च में 19 दिन मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। बजेगी शहनाई शुक्र अस्त होने के कारण वैवाहिक आयोजन चार फरवरी से शुरू होंगे। आचार्य पं. कृपा शंकर पान्डेय ने बताया कि प्रत्येक वर्ष मे दो बार खरमास लगता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब सूर्य देव धनु या मीन राशि में प्रवेश करते हैं। इस दौरान सूर्य की गति कमजोर हो जाती है। जिससे विवाह, गृह प्रवेश जैसे शुभ और मांगलिक कार्य वर्जित होते हैं। हर वर्ष 14 दिसम्बर से 15 जनवरी के बीच खरमास रहता है। इस धार्मिक मान्यता के अनुसार खरमास मे मांगलिक कार्य नहीं किए जाते है। और खरमास समाप्त होते ही मांगलिक कार्य शुरू हो जाते हैं। मकर संक्रांति के साथ ही खरमास समाप्त हो गया अब मांगलिक कार्य किए जाएंगे। विवाह, मुंडन व यज्ञोपवीत, गृह ...