लखनऊ, मार्च 6 -- प्रदेश सरकार के मुख्य कर करेत्तर राजस्व वाले मदों के अंतर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्रदेश सरकार की कुशल वित्तीय अनुशासन एवं बेहतर कानून व्यवस्था की वजह से प्रदेश की अर्थव्यवस्था निरंतर मजबूत हो रही है लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया है कि प्रदेश सरकार को वित्तीय वर्ष 2024-25 में फरवरी तक बीते वित्तीय वर्ष की तुलना में 14076.13 करोड रुपये अधिक प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह वृद्धि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के कुशल वित्तीय प्रबंधन एवं कानून-व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण का परिणाम है। वित्त मंत्री ने बताया कि मुख्य कर-करेत्तर राजस्व वाले मदों में वित्तीय वर्ष 2024-25 के फरवरी तक कुल 1,87,987.69 करोड़ रुपये का राजस्व म...