झांसी, मार्च 5 -- झांसी, संवाददाता फरवरी के पहले सप्ताह में सूरज विदाई की बेला पर है। वहीं फाल्गुन में सूरज झुलसाने लगा है। मंगलवार को अधिकतम पारा 33 तो न्यूनतम 14 डिग्री दर्ज किया गया। भरी दुपहरी धूप झुलसाती दिखी। जिससे हर कोई किराना करता दिखा। हालांकि हवाएं असर रहीं। वहीं मौसम का पूर्वानुमान है कि आने वाले दिनों आकाश साफ रहेगा। मंगलवार सुबह से ही तीखी धूप ने परेशान किया। सुबह 6.37 बजे सूर्योदय हुआ। उस वक्त अधिकतम पारा 29 डिग्री के करीब था। इसके बाद सूरज की तपिश के साथ पारा भी चढ़ता गया। हालांकि हवाएं भी असरदार रहीं। पर, टनटनाती धूप के आगे इनके तेवर पस्त दिखे। 10.30 बजे सूरज से किनारा करते हुए शहर के बाजार शुरू हुए। फुटपाथी दुकानदार धूप से किनारा करते दिखे। घरों से जरूरी काम से निकले बंदे शहरी हाथ बंद दस्ताने, गमछा, टोपी, छाते की ओट में प...