मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 28 -- मीरापुर। करीब डेढ़ माह पूर्व हुई गांव गढ़ी मुझेड़ा निवासी फरमान पुत्र इकबाल की मौत की गुत्थी सुलझाने में पुलिस अभी तक विफल रही है।उक्त हत्याकांड पुलिस के लिए चुनौती बनता नजर आ रहा है। उक्त मामलें का खुलासा नही होने पर ग्रामीणों में पुलिस के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है।उक्त हत्याकांड का खुलासा नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक के लिए चुनौती है। विगत 16 सितम्बर की सुबह दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग परगांव बलीपुरा के समीप गढ़ी मुझेड़ा निवासी फरमान पुत्र इक़बाल का उसकी ही टायर पंचर की दुकान पर गोली लगा शव मिला था।पुलिस उक्त मामलें को आत्महत्या मानकर चल रही है।जबकि मृतक के पिता ने अपने पुत्र की हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। उक्त घटना के करीब डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी पुलिस उक्त मामलें ...