बलिया, फरवरी 28 -- पूर। स्थानीय गांव में मंगलवार को कुछ लोगों ने एक नर्तकी को मारपीट कर घायल कर दिया। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बताया जाता है कि गांव के एक व्यक्ति के यहां से बारात जा रही थी। गांव के एक बाहर परीछावन का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान बैंड बाजा में फरमाइशी गीत को लेकर कुछ लोगों से कहासुनी होने लगी। आरोप है कि दबंगों ने बैंड बाजा की नर्तकी को मारपीट कर घायल कर दिया। इस घटना से दूल्हा पक्ष के लोगों ने पुलिस को अवगत करा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...