लखीमपुरखीरी, मई 29 -- फरधान। गुरुवार को सीएचसी फरधान में जन औषधि केंद्र का स्थानीय विधायक मंजू त्यागी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। यह केंद्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य हर गरीब को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराना है। विधायक मंजू त्यागी ने कहा कि यह केंद्र क्षेत्र के लोगों को सस्ती दरों पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराएगा। उन्होंने बताया कि यह सुविधा गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए राहत लेकर आएगी। इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षक डॉ अमित बाजपेयी सहित स्वास्थ्य केंद्र का समस्त स्टाफ, भाजपा के कई पदाधिकारी और क्षेत्र के प्रमुख नागरिक भी शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...