गढ़वा, फरवरी 17 -- गढ़वा। सदर थानांतर्गत फरठिया गांव निवासी प्रदीप उरांव की पत्नी 30 वर्षीय सुषमा देवी सोमवार को सांप के काटने से गंभीर हो गई। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों ने बताया कि घर में ही उसके पैर में सांप ने काट लिया। घटना के बाद परिजनों ने उसे सदर अस्पताल ले भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। चिकित्सक के अनुसार उसकी स्थिति खतरे से बाहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...