रुद्रपुर, जून 24 -- रुद्रपुर। शासन ने रुद्रपुर निवासी फरजाना बेगम को उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग का सदस्य नामित किया है। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते ने आदेश जारी करते हुए बताया कि फरजाना बेगम को आयोग की सदस्यता के साथ-साथ उपाध्यक्ष की नियमित नियुक्ति होने तक आयोग के उपाध्यक्ष के अतिरिक्त दायित्वों का निर्वहन करने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। इस निर्णय से यूएसनगर सहित प्रदेश के अल्पसंख्यक समुदाय में हर्ष की लहर है। फरजाना बेगम की नियुक्ति को क्षेत्र के लिए एक गौरवपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...