भागलपुर, जुलाई 18 -- सबौर, संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के बाबूपुर से लेकर शंकरपुर तक गंगा के जलस्तर में वृद्धि के साथ रुक-रुककर गंगा कटाव एक सप्ताह से जारी है। गुरुवार को भी गंगा कटाव हो रहा था। रजंदीपुर पंचायत के बाबूपुर, संतनगर, घोषपुर फरका, ममलखा, चायचक के कालीघाट सहित अन्य जगहों पर गंगा का कटाव हो रहा है। चायचक कालीघाट के पास गांव से 200 फीट की दूरी पर कटाव हो रहा है। वहीं फरका के खेल मैदान और स्टेडियम भवन से गंगा कटाव की दूरी महज 100 फीट है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...