जौनपुर, नवम्बर 11 -- जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के शिवपुर नहर की पुलिया के पास सोमवार को पुलिस ने एक मनचले युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक का चालान न्यायालय भेज दिया गया। थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल को मुखबिर से सूचना मिली के एक युवक पुलिया के पास एक युवक आने जाने वाली महिलाओं और युवतियों पर फब्तियां कस रहा है। इसके अलावा अश्लील इशारे कर रहा है। जानकारी होते ही थानाध्यक्ष ने एसआई विजय प्रताप, महिला सशक्तीकरण प्रभारी एसआई मिथिलेश कुमारी, प्रज्ञा सिंह, कीर्ति खरवार, कुसुम चौहान को मौके पर भेजा। वहां पर टीम ने विवेक चौहान पुत्र सजंय चौहान को अश्लील इशारे करते समय गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...