मेरठ, सितम्बर 28 -- मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत थाना देहली गेट पुलिस ने महिलाओं पर फब्तियां कसने वाला आरोपी गिरफ्तार किया गया। देहली गेट द्वारा गठित एंटी रोमियो टीम ने कार्रवाई करते हुए 24 वर्षीय सूरज निवासी गौरीपुरा को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार मेरठ। थाना ब्रह्मपुरी पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी 31 वर्षीय आयुष रस्तोगी निवासी सरस्वतीलोक को जगदीश मंडप के पास से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से छह ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...