फरीदाबाद, सितम्बर 14 -- फरीदाबाद। सेक्टर-15 बाजार स्थित एक दुकान के बाहर खड़े होकर आने-जाने वाली महिलाओं पर फब्तियां कसने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी शराब के नशे में था। सेंट्रल थाना की पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार शनिवार शाम एक टीम सेक्टर-15 बाजार के पास गश्त कर रही थी। इस दौरान एक युवक शराब के नशे में महिलाओं पर गाना गाकर फब्तियां कसते हुए पाया गया। उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान मूलरूप से दिल्ली के शकूरपुर निवासी पंकज के रूप में हुई है। वह मौजूदा समय में अजरौंदा में किराए के मकान में रहता है और एक कंपनी में काम करता है। पुलिस जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...