गंगापार, अगस्त 2 -- शनिवार को बारा तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एक महिला फरियादी शिकायती पत्र दे कर फफक फफक कर रोने लगी। महिला शिवकली ग्राम पंचायत जनवा में स्थित जमीन पर नाम दर्ज कराने के लिए तीन सालों से तहसील का चक्कर काट रही है। समाधान दिवस में ग्राम पंचायत कांटी निवासी चंद्रिका प्रसाद ने विद्युत विभाग द्वारा मनमानी विद्युत बिल भेजने की शिकायत दर्ज कराई । देवरा के सरजू प्रसाद ने फर्जी ढंग से उनकी भूमि पर कब्जा करने की साजिस रचने की शिकायत की। चिल्ला गौहानी निवासी आकाश पटेल ने चक मार्ग पर कब्जा करने की शिकायत दर्ज कराई। नगर पंचायत शंकरगढ़ के वार्ड संख्या दस में राज्य सरकार की भूमि गाटा संख्या 50 पर दबंगों द्वारा कब्जा किया जा रहा है। इसकी शिकायत प्रेम चंद सिंह द्वारा 2023 से लगातार संपूर्ण समाधान दिवस में किया जा रहा है किन्...